
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद सीपी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे. मंदिर में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के सीएम भगवंत मान एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन किए. इसके बाद वह आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करेंगे. अरविंद केजरीवाल के रिहा होने से उनकी पार्टी की कैंपेनिंग में तेजी आ गई है. जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करने वाले हैं. वह दक्षिणी दिल्ली से गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में महरौली की मुख्य मार्केट से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ शाम चार बजे रोड शो करेंगे.