
तीस हजारी जिला न्यायालय में शनिवार को हुए जोरदार हंगामे के बाद वकील अपना रोष व्यक्त करने के लिए सोमवार को हड़ताल पर रहे। वकीलों के प्रदर्शन का असर सभी जिला न्यायालयों से लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय तक दिखा। इस वजह से जिला न्यायिक अधिकारियों को जेल में जा कर ही सुनवाई करनी पड़ी। साथ ही वकीलों को जल्द काम पर लौटने के आदेश भी दिए गए हैं। ऐसे में गंभीर हालातों को देखते हुए 5 और 7 नवंबर को होने वाले दिल्ली बार संगठन के चुनावों को अभी टाल दिया गया है।