
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए इतिहास रचा दिया है। वह मात्र 51 एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज 2 हजार रन पूरा करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना से पहले अभी तक केवल पुरुष क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ही यह कीर्तिमान हासिल किया था।