
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सेना को खबर मिली थी की कुछ आतंकी यहाँ घुस गए हैं। खबर है कि ये तीनों आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सेना ने आस-पास के इलाके में नाकाबंदी करके पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। जवानों ने आस-पास के घरों को खाली करा लिया है।