सेक्स करके खुद को फिट रखती है ये हीरोइन

ameraaअमेरिकन एक्ट्रेस ग्वनेथ पाल्‍त्रो 42 की उम्र में भी जवां लोगों को मात देती है। जानिए, ग्वनेथ के फिट रहने का राज ग्वनेथ कहती हैं कि 42 की उम्र में भी उन्हें बिकनी पहनने से कोई परहेज नहीं और इस उम्र में वे खुद को एकदम फिट मानती हैं। वूमेन्स हेल्‍थ के लिए फोटोशूट करवाने वाली ग्वनेथ ने अपने फिट रहने के कई राज से पर्दा उठाया है। ग्वनेथ की मानें तो वे सेक्स पर विश्वास करती हैं। ग्वनेथ मानती हैं कि वे सेक्स के जरिए खुद को फिट रखती हैं। आपको बता दें ग्वनेथ पाल्‍त्रो की फिगर हॉलीवुड में काफी मशहूर है।