सेंसेक्स ऊचाँइयों पर

देश का सबसे बड़ा शेयर बाजार बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज शुरूआती कारोबार में 295 अंक उछलकर 40,769 के अब तक के सर्वाधिक स्तर पर जा पहुँचा। वहीं, निफ्टी ने भी आज 12 हजार के स्तर को पार कर लिया। इस तेजी से एक बार फिर कंपनियों और शेयर धारकों में खुशी की लहर है। आशा है कि आगे भी सेंसेक्स और तेजी से चढ़ेगा।