सूरत के कपड़ा बाज़ार में आग

गुजरात के सूरत शहर के एक बाज़ार में आज सुबह भीषण आग लग गई। यह आग रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में लगी। आग इतने खतरनाक तरीके से फैली कि इस पर काबू पाने के लिए 50 से ज्यादा दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं। आग ने 10 मंजिला कपड़े के इस बाज़ार को अपनी लपेट में ले लिया है। आग बुझाने का कार्य जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। इसी बाज़ार में कुछ दिनों पहले भी 9वीं मंजिल पर आग लग गई थी।