![8](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/06/8-2-696x497.jpg)
बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद उनके परिवार पर आफत टूट पड़ी है। सुशांत के गम को उनकी भाभी सुधा देवी बर्दाश्त नहीं कर सकीं और कल अंतिम संस्कार के बाद उनकी भाभी की सदमे से मौत हो गई। उनकी मौत ठीक उस वक्त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्कार संपन्न हो रहा था। सुधा देवी ने देवर की मौत की खबर मिलने के बाद से खाना-पीना त्याग दिया था। वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं। बता दें कि सुशांत ने फांसी लगाई थी। शुरुआती जांच रिपोर्ट में किसी तरह के जहर देने की बात सामने नहीं आई है। अब विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।