सुपर-30 में बढ़ेंगी दस सीटें, एंट्रेंस एग्जाम 12 जून को

गरीब परिवारों के स्टूडेंट्स को आईआईटी में कन्फर्म ऐडमिशन दिलाने वाली सुपर-30 का एंट्रेंस एग्जाम लखनऊ में 12 जून को होगा। इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन फॉर्म युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की हजरतगंज शाखा से 70 रुपये शुल्क देकर प्राप्त किए जा सकते हैं। वहीं, एग्जाम 12 जून को मिरांडा पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर में कंडक्ट कराया जाएगा। सुपर-30 कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि स्टूडेंट्स को फॉर्म फिल कर एग्जाम वाले दिन ही एग्जामिनेशन सेंटर पर लाना होगा। एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा।

लोअर मिडल क्लास वाले भी हो सकेंगे शामिल

आनंद कुमार ने बताया कि अब तक हम सिर्फ गरीब परिवार के बच्चों को ही शामिल करते थे लेकिन इस बार लोअर मिडल क्लास के बच्चों को भी शामिल करेंगे। ऐसे बच्चे जिनके अभिभावकों की आय 15 हजार तक है वह आवेदन कर सकेंगे इसलिए इस बार हमने 10 सीटें बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। सुपर-30 में हर साल यूपी, बिहार और झारखंड से 30 बच्चों को चयनित किया जाता है। उसके बाद उन्हें नि:शुल्क पढ़ाया जाता है। सुपर-30 को द बेस्ट स्कूल ऑफ एशिया का खिताब मिल चुका है।