सुधीर यादव ने दी डिजिटल इंडिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

narendra digiyपहली जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डिजिटल लॉकर सुविधा को लांच किया था। इस सुविधा के तहत पैन कार्ड, पासपोर्ट, सर्टिफिकेट आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज को डिजिटल तरीके से स्टोर किया जा सकेगा। भले ही नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लांच डिजिटल लॉकर सुविधा के बारे में अभी लोगों तक ठीक तरीके से जानकारी न पहुंची हो लेकिन यह मामला कानूनी विवाद में जरूर पड़ गया है। इस सुविधा के लांच होने के दो दिन बाद ही इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। आरटीआई कार्यकर्ता सुधीर यादव में शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल कर डिजिटल लॉकर सुविधा को आधार से लिंक किए जाने को चुनौती दी है।

याचिका में अदालत से सरकार के उस आदेश को निरस्त करने की गुहार की गई है जिसमें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड को जरूरी बताया गया है।