
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ‘Cbse.nic.in’ पर सभी परीक्षाओं का पूरा विवरण डाल दिया है, जहाँ से छात्र जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षाएँ 15 फरवरी से 20 मार्च तक, तो 12वीं की 15 फरवरी से 30 मार्च 2020 तक चलेंगी। ये परीक्षाएँ सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।