
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस साल होने वाली सीटीईटी की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित की जाएगी। 24 जनवरी से इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जनवरी से 24 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और 27 फरवरी दोपहर 3:30 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।