सीएसके टीम को बड़ा झटका, रैना आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) निजी कारणों से भारत लौट गए हैं और आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल सकेंगे। सुरेश रैना 21 अगस्त को बाकी टीम के साथ दुबई पहुँचे थे। चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया, जिसमें लिखा है, सुरेश रैना निजी कारणों के चलते भारत लौट गए हैं। आईपीएल के बाकी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। सीएसके की ओर से रैना और उनके परिवार को पूरा सहयोग मिलेगा। इससे पहले सीएसके की टीम से एक गेंदबाज और सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के चलते टीम का क्वारंटाइन पीरियड (Quarantine period) बढ़ा दिया गया है। सीएसके की टीम अब 1 सितंबर तक क्वारंटाइन रहेगी, वहीं बाकी लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमें प्रैक्टिस करना शुरू कर चुकी हैं।