सीएए के खिलाफ विपक्ष की अहम बैठक

पूर्वी राज्यों के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो चुका है, लेकिन विपक्षी पार्टियाँ इसका विरोध करना नहीं छोड़ रही हैं। आज कांग्रेस की अगुवाई में कई राजनैतिक दल केंद्र सरकार के खिलाफ सीएए को लेकर एक बैठक करेंगे। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), समाजवादी पार्टी (एसपी), लेफ्ट दल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग समेत कई पार्टियाँ 2 बजे होने वाली बैठक में शामिल हो सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ पार्टियों ने इस बैठक में हिस्सा लेने से इंकार भी किया है, जिनमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), शिव सेना, बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल हैं।