सिध्दू की पत्नी ने कांग्रेस को कहा अलविदा

कांग्रेस के नेता और पँजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिध्दू की पत्नी नवजोत कौर ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पति और पँजाब के मुख्यमंत्री के बीच हुए मतभेद की वजह कांग्रेस पार्टी के नेता ही हैं। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों में नवजोत कौर ने पार्टी से अमृतसर सीट पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट माँगा था जिसे आलाकमान ने देने से मना कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि वह अब किसी भी पार्टी की सदस्य नहीं हैं।