
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और सायना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स प्रतियोगिता में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। जबकि पुरुष वर्ग में समीर वर्मा और एचएस प्रणॉय ने अपनी जगह बना ली है। पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और बी.साई प्रणीत पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।