सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक तस्वीर दिखाई गई थी। यह एक इमारत की दीवार है, जो पूरी तरह से एसी से भरी पडी है। इस पर यह कहा जा रहा है कि इस इमारत का नाम ‘परिबेश भवन’ है जो कोलकाता में है। यह दीवार कोलकाता की ‘परिबेश भवन’ बिल्डिंग की है जो पश्चिम बंगाल के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की है। जब इसकी जाँच की गई तो पता चला कि यह इमारत तो सिंगापुर की है। यह तस्वीर रायटर्स न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार विवेक प्रकाश ने 2009 में सिंगापुर में खींची थी।