सामने आया भूमि पेडनेकर का फोटोशूट

बॉलीवुड़ की प्रसिद्ध अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pedneker) ने हाल ही में अपना बोल्ड फोटो शूट (Bold photo shoot) कराया है, जिसमें वे टॉपलैस (Topless) होकर बाथटब (Bathtub) में लेटी हुई दिख रही हैं। भूमि ने इसे अपने ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट पर साझा किया है। भूमि पेडनेकर ने यह शूट मशहूर फोटोग्राफर ‘डब्‍बू रतनानी’ (Dabboo Ratnani) के साल 2020 के कैलेंडर (Calendar 2020) के लिए Bold photo shootकरवाया है। भूमि अपने पहले ही फोटोशूट में खूब सुर्खियाँ बटोरी रही हैं। भूमि पेडनेकर इस तस्‍वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। डब्‍बू रतनानी अपने फैशन फोटोग्राफी को लेकर काफी ज्‍यादा प्रसिद्ध हैं और इनकी तस्‍वीरे जब बाहर निकल कर आती हैं, तो सोशल मीडिया पर कमाल कर जाती हैं। डब्‍बू हर साल एक कैलेंडर जारी करते हैं और इस कैलेंडर पर आने की हर हस्ती की ख्‍वाहिश होती है। दूसरी ओर भूमि अपनी फिल्म ‘दुर्गावती’ (Durgawati) को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी और खास बात यह है कि इसमें उन्हें अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का भी साथ मिला है। इस फिल्म को अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस सामने ला रहा है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग करते हुए भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार का खुलासा ‘इंस्टाग्राम’ के जरिए किया था।