
बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल के संबंध में एक नई बात सामने आई है। केरल की रहने वाली एक महिला करमाला मॉडेक्स ने अनुराधा पौडवाल की बेटी होने का दावा किया है। 45 वर्षीय करमाला ने केरल की पारिवारिक अदालत में अनुराधा पर मुकदमा दायर करते हुए ₹50 करोड़ हर्जाने की माँग की है।