सांई बाबा के जन्म स्थान पर विवाद

सांई बाबा के जन्म स्थान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विवादित बयान पर रविवार को शिरडी को बंद रखा गया। सभी बाजार बंद रहे, लेकिन मंदिर खुला रहा। पहले शिरडी को बेमियादी बंद रखने का फैसला किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री की अपील के बाद इसे टाल दिया गया और आज इस मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के साथ बैठक की घोषणा भी की गई । दरअसल, उद्धव ने सांई बाबा के जन्म स्थान औरंगाबाद के पाथरी शहर के विकास के लिए ₹100 करोड देने की घोषणा की थी। इसके बाद शिरडी में इसका विरोध शुरु हो गया था।