सलमान खान ने केआरके पर किया मानहानि का केस

बॉलीवुड अशहूर अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में प्रदर्शित (Display) हुई। अपनी फिल्म ‘राधे’ की निगेटिव रिव्यू को लेकर अभिनेता कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) के खिलाफ मुंबई की एक अदालत में मानहानि की शिकायत दाखिल की है। सलमान खान की कानूनी (Legal) टीम ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सलमान की लीगल टीम ने सोमवार को शिकायत के संबंध में कमाल खान को कानूनी नोटिस भेजा।

कमाल खान ने इस घटनाक्रम की जानकारी ट्वीट कर दी है। केआरके ने ट्वीट किया, सलमान खान ने राधे की रिव्यू के लिए मेरे खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। नोटिस के अनुसार, सलमान खान की लीगल टीम कल को शहर की एक अदालत के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई के लिए अपील करेगी।