बॉलीवुड़ के मशहूर अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ आने से पहले ही विवादों में फंस गई है। पिछले दिनों फिल्म का मुख्य गाना ‘हुड़ हुड़ दबंग’ रिलीज हुआ था। इस गाने में सलमान के पीछे साधु-संत गिटार लिए नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने कहा कि इसमें साधु-संतों का अपमान हो रहा है और धार्मिक भावनाएँ आहत हो रही हैं।