सबसे सुरक्षित कार ‘टाटा अल्ट्रॉज’

भारतीय मोटर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अब तक की सबसे अधिक सुरक्षित कार ‘टाटा अल्ट्रॉज’ को आज पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹5.29 रखी गई है। यह कार तीन रंगों के साथ पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। कार में ऑटो हैंडलैंप, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैंडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, पीछे की तरफ स्पलिट एलईडी टेल लैंप, क्रूज कंट्रोल जैसी विशेषताएँ हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, कार चालक की सीट बेल्ट और कार के तेज रफ्तार होने पर चेतावनी देने की सुविधाएँ दी गई हैं।