
इंटरनेट पर एक अजीब-सी खबर काफी चर्चा में रही। इसमें यह दावा किया जा रहा था कि तिब्बत में बादलों का समूह एक सड़क पर आकर रुक गया, जिस वजह से वह सड़क बंद हो गई। इस दावे की हकीकत जानने के लिए जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह दावा गलत है। असल में यह खबर चीन के शिनजियांग प्रांत में आए एक भयानक रेतीले तूफान की है, जो चीन में अक्सर आते रहते हैं। इस प्रकार से इस खबर का दावा फर्ज़ी निकला कि तिब्बत में एक सड़क पर बादलों का समूह आकर रुक गया।