सचिन बंसल का इस्तीफा

सोमवार को फ्लिपकॉर्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे दिया। बैंक ने इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है। सचिन ने अपने इस्तीफे में कहा कि उनकी मुख्‍य ईकाई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को वैश्विक बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ है। ऐसे में यह कॉरपोरेट प्रशासन के हित में है कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए।