सऊदी में छोटे कपड़े पहनने पर जुर्माना

पहली बार पर्यटक आज्ञापत्र की शुरूआत करने वाले देश सऊदी अरब ने पर्यटकों के लिए कुछ शर्तें भी लागू की हैं। छोटे कपड़े पहनने, सार्वजनिक जगहों पर ‘किस’ करने संबंधी 19 अपराधों के लिए शनिवार को जुर्माने का प्रावधान किया गया है। शराब पर भी बैन जारी रहेगा। इन अपराधों में कूड़ा फैलाना, थूकना, लाइन तोड़ना, बिना आज्ञा लोगों के फोटो-विड़ियो लेना आदि शामिल हैं।