संसद में भी पहुँचा प्रदूषण

संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र का माहौल मंगलवार को गरमा गया। देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हर साल बढ़ता हुआ जहरीला प्रदूषण संसद में बहस का अहम मुद्दा बन गया। इस गंभीर मसले का हल निकालने के बजाए सांसद आपस में छींटाकशी करते हुए नजर आए। वहीं, इस दौरान उपस्थित सांसदों की संख्या भी कम थी। इस समस्या का निवारण करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वयं आगे बढ़कर कदम उठाने की माँग की गई। राष्ट्रपति ने भी आश्वस्त किया कि इस समस्या का समाधान जल्द ही ढूँढ़ लिया जाएगा। वहीं, इस मुद्दे पर आज संसदीय समिति की अहम बैठक होनी है।