एशियाई देश कोलंबिया ने संत राजिंदर सिंह जी महाराज को सर्वोच्च सम्मान दिया है। कोलंबिया सरकार के क्वीदो विभाग के गवर्नर कार्लोस एदूआर्दी ने ‘द एक्स्ट्रराऑडिनरी ग्रैंड क्रॉस’ पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। यह सम्मान उन चुनिंदा लोगों को दिया जाता है, जो विश्व में शांति की स्थापना करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।