
सिर्फ संतरा ही नहीं, बल्कि उसके छिलके भी काफी फायदेमंद होते हैं। संतरे के छिलके में विटामिन-सी समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये चेहरे पर होने वाले मुँहासों को दूर करने में लाभदायक सिद्ध होते हैं। छिलके शरीर की मृत त्वचा को ठीक करने के साथ ही तरोताजा भी करते हैं। इसके अलावा छिलकों को चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है और यह गंदगी को साफ करने में फायदेमंद होते हैं। संतरे का छिलका शरीर की तैलीय त्वचा को दूर करता है तथा इसे कोमल भी बनाता है। इस प्रकार से संतरा सिर्फ खाने के लिए ही उपयोगी नहीं है, बल्कि यह शरीर को अन्य प्रकार से भी फायदा पहुँचाता है।