महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच रस्साकशी चल रही है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा है कि भाजपा अगर शिवसेना को एक और केंद्रीय मंत्री पद देती है और अरविंद सावंत का मंत्रालय बदलती है, तो महाराष्ट्र में जो भी प्रस्ताव भाजपा रखेगी, उद्धव ठाकरे उसे मान लेंगे। उन्होंने कहा, “भाजपा के पास 105 और शिवसेना के पास 56 सीटें हैं, तो साफ है कि मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा”।