रणवीर सिंह (Ranveer singh) कि फिल्म “जयेश भाई जोरदार” (Jayesh bhai jordaar) फिल्म जगत मे कुछ खास नही चल पाई, लेकिन इस फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभा रही ‘शालिनी पांडे’ (Shalini pandey) उर्फ्र ‘मुद्रा’ (Mudra) काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में सभी दर्शक शालिनी की क्यूटनेस पर फिदा हैं। शालिनी पांडे पेशे से मॉडल हैं और तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों काम कर चुकी हैं। वह हाल ही में रणवीर सिंह के साथ आईं। 28 साल की शालिनी पांडे इससे पहले साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun reddy) में नज़र आई थी, जिसमें उन्हें काफी पंसद किया गया था।
रणवीर सिंह के साथ जयेश भाई जोरदार उनकी पहली हिंदी फिल्म है और इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही शालिनी की क्यूटनेस की चर्चा होने लगी थी. फिल्ममेकर्स ने बताया था कि शालिनी पांडे का ऑडिशन इतना नेचुरल था कि पहली बार में ही हमने उन्हें फाइनल कर लिया था।
शालिनी पांडे का जन्म 23 सितंबर, 1993 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने B.Tech किया. लेकिन उन्हें फिल्मों और ग्लैमर इंडस्ट्री में इंटरेस्ट था. शालिनी पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2017 में विजय देवरकोंडा के साथ तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म “अर्जुन रेड्डी” से की थी।
आपको बता दें कि शालिनी पांडे ने पहले टीवी शोज में काम किया और सोनी टीवी शो ‘मन में है विश्वास’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में नजर आईं. इसके अलावा, ‘महानती’ ‘118′ और ‘इद्दारी लोकम ओकाटे’ जैसे कई तेलुगु फिल्मों फिल्मों में भी काम किया हैं।