
चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी ने वैश्विक स्तर पर एक एफएम रेडियो वाला पावर बैंक बाजार में उतारा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कंपनी ने पावर बैंक में रेडियो की विशेषता दी है। ग्राहक इस उपकरण के जरिए फोन चार्ज करते वक्त गाने भी सुन सकेंगे। इस पावर बैंक में 10 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडियो वाले पावर बैंक की कीमत ₹1408 रखी गई है। इसमें डिजीटल डिस्पले के अलावा रेडियो को चालू और बंद करने के लिए बटन भी दिए गए हैं।