व्हाट्सएप्प पुराने मोबाइलों पर होगा बंद

नए साल से कुछ स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया है। 1 जनवरी 2020 से विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स, आईओएस 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफोन या आईपैड, एन्डराएड 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जन वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप्प काम करना बंद कर देगा। अगर आपके पास ऐसे स्मार्टफोन्स हैं, तो आप इन्हें अपडेट कर लें।