वॉल्वो आटो इंडिया ने अपनी लग्जरी हैचबैक वी40 अपडेटेड वर्जन बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया। इस कार की दिल्ली में एक्सॉ-शोरूम कीमत 27.7 लाख रुपये तक है। वॉल्वो की यह कार दो मॉडल्स में लॉन्च हुई है- वी40 काइनेटिक और वी40 आर-डिजाइन। काइनेटिक की कीमत जहां 24.75 लाख रुपये है, वहीं आर-डिजाइन के लिए ग्राहकों को 27.7 लाख रुपये खर्च करने होंगे। दोनों ही मॉडल्स में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा हुआ है, जिससे 150बीएचपी की ताक और 350एनएम का टॉर्क पैदा होता है।