वीवो ‘वी17’ की बिक्री आज से

स्मार्टफोन के बाजार में तेजी से अपनी जगह बनाने वाली चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के ‘वी17’ फोन की बिक्री आज से शुरु हो गई है। आप इसे वीवो की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकॉर्ट और अमेजॉन से खरीद सकते हैं। इसमें 6.38 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है, फोन के आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है, साथ ही 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है, जो कि दोहरा 4जी है। अगर आप एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और आईडीएफसी बैंक के कार्ड से भुगतान करेंगे तो आपको 5% छूट मिलेगी।