विशाल डड़वानी ने पुलिस बुलाने को कहा

इंडियन आइडिल के सेट पर पिछले हफ्ते हुए विवाद में प्रतियोगिता के सह-जज विशाल डड़वानी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”मैंने पुलिसबुलाने को कहा था, लेकिन नेहा ने प्रतिभागी को ऐसे ही जाने दिया”। दरअसल, यह सारा मामला एक प्रतिभागी के द्वारा प्रतियोगिता की जज नेहा कक्कड़ के साथ अभद्रता करने पर हुआ था, जिसके बाद विशाल का यह बयान आया।