विरोध का असर शिक्षा संस्थानों पर भी

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध का असर अब देश के बड़े शिक्षा संस्थानों पर भी पड़ने लगा है। रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने 5 जनवरी तक इसे बंद रखने का ऐलान किया है। इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय को भी 6 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया गया था, जिसके कारण परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा था। वहीं, रविवार को दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद दक्षिण-पूर्वी इलाके के सभी विद्यालयों को सरकार ने बंद रखने का आदेश दिया है।