
आज एक प्रेस वार्ता में उत्तर-पूर्वी जिला अधिकारी ने दिल्ली पुलिस के नोडल अधिकारी एवं विधानसभा चुनाव जिले की पांचों विधानसभा पर नजर रखने वाले अधिकारियों से परिचय कराया। इसमें जिलाधिकारी ने अधिकारियों से परिचय कराते हुए बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव को पूरी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस से नोडल अधिकारी और अन्य अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिस तरह से प्रशासन और पुलिस दोनों चुनाव को लेकर काफी सतर्क नजर आ रहे हैं उससे साफ होता है कि इस बार विधानसभा चुनाव पूरी मुस्तैदी के साथ कराए जाएंगे।(हमारे संवाददाता योगेश कुमार सोलंकी से…)