जम्मू-कश्मीर में आज से 17 विदेशी राजनयिकों का आधिकारिक दौरा शुरु हो रहा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद यह पहला आधिकारिक दौरा होगा, जो दो दिन तक चलेगा। इसमें अमेरिका, ब्राजील, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, पेरु, मालदीव और बांग्लादेश आदि के राजनयिक शामिल होंगे। इसके अलावा यूरोपियन यूनियन के सदस्यों को भी बाद में दौरे की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले गत अक्तूबर में भी यूरोपियन यूनियन के 27 सदस्यों का एक दल निजी दौरे पर कश्मीर के हालातों का जायजा लेने आया था।