विजय माल्या को एक और झटका

सोमवार को लंदन की एक अदालत ने कारोबारी विजय माल्या के एक शानदार क्रूज जहाज को बेचने का आदेश दिया और कहा कि इससे कतर नेशनल बैंक का कर्ज चुकाया जाए। इस जहाज का नाम ‘द फोर्स’ है, जिसका आधिकारिक मालिक विजय माल्या का बेटा सिद्धार्थ माल्या है। इसके लिए बैंक से लिए गए  ऋण का गारंटर विजय माल्या था और बैंक नियमों के मुताबिक ये ऋण 2015 तक चुकाना था, परंतु भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद जनवरी 2018 में जहाज को जब्त कर लिया गया था। वहीं, इसी अदालत में ही माल्या के भारत प्रत्यार्पण के मामले में अब 11 फरवरी को सुनवाई होगी।