
देश में चल रही आर्थिक मंदी का असर भारतीय वाहन उद्योग पर भी पड़ता नजर आ रहा है। दो पहिया वाहनों की बिक्री में पिछले लगातार 13 महीने से गिरावट जारी है। भारतीय वाहन उत्पादन संगठन ने मंगलवार को भारत में पिछले एक साल में वाहनों की बिक्री के आँकड़े जारी करते हुए बताया कि नवंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में मामूली सी कमी आई है। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 14.98% तो दूसरी तरफ दोपहिया वाहनों की बिक्री में 14.27% की गिरावट दर्ज की गई।