![cars](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/01/cars-696x464.jpg)
इस समय देश में अर्थव्यवस्था की हालत लगातार पतली होती जा रही है। इसका असर वाहन निर्माण उद्योग पर बहुत ज्यादा पड़ रहा है। लोगों की आमदनी लगातार कम होती जा रही है। ऐसे में एक आम आदमी अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करे या घूमने के लिए गाडी खरीदे। कार निर्माता कंपनियाँ रोज नई-नई गाडियाँ बाजार में तो उतारती हैं, लेकिन इनके ग्राहक कहाँ से लाएँ। इसका नतीजा यह हो रहा है कि धीरे-धीरे कई कंपनियों अब अपनी वाहन उत्पादन इकाइयों को बंद करने की सोच रही हैं। इसका असर इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की नौकरियों पर भी पडेगा। सरकार को इस बारे में शीघ्र ही कुछ करना होगा, ताकि इस उद्योग को बचाया जा सके।