
प्राचीन विद्या वास्तुशास्त्र दिशाओं के आधार पर शुभ-अशुभ कार्यों के बारे में ज्ञान देता है। यह निर्माण में आने वाले व्यवधान और उसके समाधान के बारे में भी बताता है। वास्तुशास्त्र भूमि, दिशाओं और ऊर्जा के सिद्धांतों पर काम करता है। आइए जानते हैं कि घर के वास्तुशास्त्र में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। घर की मुख्य दिशा का ध्यान रखें और घर में किस ओर से सूर्य की रोशनी और हवा आएगी, इसका भी ध्यान दें। इसके अलावा घर में पूजा के स्थान का भी वास्तुशास्त्र में काफी महत्व होता है। घर के अंदर और बाहर दीवारों पर किन रंगों का उपयोग किया गया है, यह भी एक महत्वपूर्ण कारक हो सकता है। अगर आपके घर में ऐसी कोई समस्या आ रही है, तो तुरंत किसी अच्छे वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ से मिलकर समाधान करें।