वालीबॉल में भारतीयों का दबदबा

नेपाल में संपन्न हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने फिर से  पाकिस्तान को पटखनी दे दी। वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तानी टीम को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया। दोनों टीमों में कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में भारतीय टीम जीत गई। इसी जीत के साथ ही भारत ने अपना खिताब भी बचा लिया। वहीं, महिला श्रेणी में भी फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने मेजबान नेपाल को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।