वन नेशन वन रोड़ टैक्स

अब पूरे देश में ‘वन नेशन, वन रोड़ टैक्स’ व्यवस्था लागू करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए केंद्र सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर रही है। खबर है कि कुछ राज्य तो इस पर तैयार भी हो गए हैं। यह रोड़ टैक्स नई गाड़ी खरीदने पर लगाया जाता है। हर राज्य में अलग-अलग रोड़ टैक्स लगता है। ज्यादातर क्या होता है कि जिस राज्य में कम रोड़ टैक्स होता है, लोग वहीं से गाड़ी खरीद लेते हैं। अब इस नई व्यवस्था से सभी राज्यों में एक जैसा रोड़ टैक्स हो जाएगा। इससे पहले भी सरकार पूरे देश में एक जैसा जीएसटी लागू कर चुकी है।