इन 10 वजहों से आप भी करने लगेंगे सनी लियोनी की इज्जत

10-reasons-why-sunny-leone-deserves-as-much-respect-as-any-other-famous-celebrity-2-1-55656b0c7e605_exlstसनी लियोनी इस वक्त जिस मुकाम पर हैं वे खुश हैं और खुद को सुरक्षित मानती हैं। अटेंशन पाने के लिए सनी उतावली नहीं है। हालांकि बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए सनी को बहुत मेहनत करनी पड़ी। बिग बॉस शो के चलते सनी ‌को बहुत फायदा पहुंचा।