लौटाना पड़ सकता है सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न

sachin-bharat-ratna-1434696549-800भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के लिए टीवी एड करना मुश्किल खड़ा कर सकता है। सचिन को भारत रत्न दिये जाने के बाद टीवी एड करने के खिलाफ मध्य प्रदेश में एक पीआईएल दाखिल की गयी है। इस पीआईएल के बाद कोर्ट ने एसिस्टैंट सॉलिसिटर जनरल को निर्देश दिये हैं कि इस मामले में अपना जवाब दायर करें कि क्या इस तरह की कोई गाइडलाइन है कि भारत रत्न से सम्मानित व्यक्ति टीवी एड नहीं कर सकता है। कोर्ट ने इसक लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है पीआईएल में सचिन तेंदुलकर पर भारत रत्न सम्मान का दुरउपयोग करने का आरोप लगाया गया है। भोपाल के वीके नस्वास ने पीआईएल कोर्ट से अपील की है कि सचिन तेंदुलकर पर टीवी एड करने पर रोक लगायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा संभव नहीं है तो उनसे भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए।