लखनऊ के पॉलीटेक्निक में पढ़ना हुआ महँगा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब पॉलीटेक्निक की शिक्षा ग्रहण करना आसान नहीं होगा। इसमें डिप्लोमा कोर्स की फीस अब बीटेक डिग्री फीस के बराबर होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग अब 31 नए राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों को निजी हाथों में सौंपने जा रहा है। इससे संस्थानों में बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे। आपको बता दें कि अभी तक राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान की फीस केवल ₹11 हजार थी, जो कि अब बढ़कर 63 हजार हो गई है। इस निजीकरण के फैसले का राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों ने जबरदस्त विरोध किया।