ब्रिटेन की अदालत से भारत के हक में एक बड़ा फैसला आया है। अदालत ने 70 साल पुराने 35 मिलियन पाउंड यानी करीब 306.25 करोड़ रुपये के हैदराबाद फंड केस में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है। अदालत ने पाकिस्तान के दावों को खारिज कर इसे प्रक्रिया का दुरुपयोग बताया है। अदालत ने कहा कि हैदराबाद निज़ाम के उत्तराधिकरियों और भारत का इस धन पर हक है। यह मुकदमा पाकिस्तान सरकार बनाम अन्य के नाम से है, इस मामले में प्रमुख पक्ष हैदराबाद के आखिरी निज़ाम मीर उस्मान अली खान के वंशज, भारत सरकार और भारत के राष्ट्रपति हैं।