
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सुझाव दिया कि विराट कोहली के तीनों प्रारुप में कप्तानी का बोझ कम करने के लिए टी20 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘अगर विराट को दबाव महसूस हो रहा है तो शायद उन्हें टी20 में रोहित को आजमाना चाहिए। रोहित वैसे सफल कप्तान रहे हैं। हालांकि यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन का फैसला है।